Uttarakhand News 12 september 2025: चंपावत। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आल वेदर सड़क स्वाला और बस्तियां क्षेत्र में मलवा आने से बाधित हो गई है। सके अलावा 12 अगस्त को भी तेज बारिश के कारण टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-09) टॉप (बस्तियां के पास), आठ मिल, स्वाला और टिफिनटोफ के पास मलवा आने से बंद हो गया।

लगातार हो रही वर्षा और भूस्खलन की वजह से सड़क खोलने में विभाग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आल वेदर सड़क के अलावा ककरालीगेट–ठुलीगांड–भैरव मंदिर मार्ग, ग्रामीण सड़क छतकोट, शिफ्टी, ललूवापनी और अमोडी–छतकोट मार्ग भी बंद हो गए हैं। इसी तरह गल्लागाँव–देवलीमाफी मार्ग पर भी यातायात पूरी तरह ठप है।

स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। अति आवश्यक स्थिति में ही सफर करें और प्रस्थान से पहले मार्ग की ताजा जानकारी अवश्य प्राप्त करें। साथ ही बारिश और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।