Uttarakhand News 30 May 2025: बदरीनाथ धाम में दो और श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। तीन दिन में धाम में चार लोगों की जान जा चुकी है।

बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के आठ लोगों का दल पहुंचा था जिसमें सात महिलाएं व एक पुरुष शामिल थे। सभी दर्शन करने के लिए लाइन में लगे थे। तभी किशोर शाहू (63) के सीने में तेज दर्द हुआ। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के लिए शव छत्तीसगढ़ ले जाना चुनौती थी। आपसी सहमति के बाद पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बदरीनाथ धाम में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं बुधवार को भी ओमबाला पत्नी अवबीस त्यागी (65) की भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी गुजरात के अहमदाबाद निवासी भावना बेन और मंडला मध्यप्रदेश निवासी संतोष प्रजापति की भी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई थी। तीन दिन में धाम में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार किया है।