Uttarakhand News, 30 January 2023: श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का आज 30 जनवरी सोमवार को समापन है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में यात्रा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन है. 7 सितम्बर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची है. यह यात्रा देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आज श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे. और भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. इसके बाद में एसके स्टेडियम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. वहीं, पार्टी की ओर से इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की गई है.
इससे पहले रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लाल चौक पर तिरंगा लहराकर भारत से किया वादा आज पूरा हुआ. नफ़रत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा.’ उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया. यात्रा के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. लाखों लोगों से मिला. यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था, नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा थी. जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.’
इस यात्रा में सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए. लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया. सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया.