बीसीसीआई ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को एक बार फिर नए चीफ सेलेक्टर बनाया गया है , जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पद से हटाया गया था.
टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी
1. चेतन शर्मा (चेयरमैन)
2. शिव सुंदर दास
3. सुब्रतो बनर्जी
4. सलिल अंकोला
5. श्रीधरन शरथ
भारतीय टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है, और उसके बाद वनडे सीरीज़ भी खेलनी है. नई सेलेक्शन कमेटी के सामने अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की बड़ी चुनौती होगी. और ये भी निर्णय लेना होगा कि क्या अलग अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाया जाएगा. और इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है, ऐसे में नई सेलेक्शन कमेटी के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।