Uttarakhand News 17 Jan 2025: देहरादून। कंपनी में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने लक्सर हरिद्वार के व्यक्ति से 30 लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नितिन कुमार निवासी मोहल्ला शिवपुरी, लक्सर हरिद्वार ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। तीन अक्टूबर 2024 को उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम मीरा दत्त बताया व कहा कि वह फ्रेंकिन टेंपलटन असेस्ट मैनेजमेंट इंडिया (एफटीएएम) में असिस्टेंट का काम करती है और उनका वाट्सएप ग्रुप है जोकि ट्रेडिंग कराते हैं और ग्रुप से जोड़ दिया।
इसके बाद युवती ने एफटीएएम नाम की एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कराया। एप्लीकेशन पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने युवती से बात की तो युवती ने कहा कि एफटीएएम प्राइवेट कम्पनी सेबी से रजिस्टर्ड है और सेबी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर 2024 को 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की। निवेश के लिए उन्हें बंधन बैंक का खाता नंबर दिया गया। 5000 निवेश करने पर उन्हें 500 रुपये का फायदा हुआ, ऐसे में उन्हें विश्वास हो गया। कुछ समय निवेश करने के बाद युवती ने उन्हें आइपीओ में निवेश करने की सलाह दी। मुनाफा कमाने के झांसे में आकर उन्होंने इधर-उधर से उधार लिया और लोन भी ले लिया।
पीड़ित के अनुसार 29 नवंबर तक उन्होंने 30 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन वह प्राेफिट की धनराशि निकाल नहीं पाए। साइबर ठग उन्हें और धनराशि लगाने की बात कहते रहे। शिकायतकर्ता ने जब इसके बारे में अपने दोस्त को बताया तो दोस्त ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया गया है।