Uttarakhand News 14 November 2025: उत्तराखंड एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्ट कर 87 लाख ठगने के आरोपी को बंगलूरू से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने देहरादून के बसंत विहार और नैनीताल के कालाढूंगी निवासी व्यक्ति से डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 87 लाख रुपये हड़पे थे।

आरोपी ने मुंबई पुलिस का अधिकारी और सीबीआई अधिकारी बनकर वाह्टसएप पर वीडियो और वॉयस कॉल के माध्मम से पीड़ितों को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। साथ ही उन्हें मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज करने का भी डर दिखाया था।