Uttarakhand News 28 June 2025: उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापेमारी करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि मोबाइल पर पूरा रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस अब फरार मुख्य संचालक गौरव राजपूत की तलाश में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने भूपतवाला क्षेत्र में स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में दबिश दी। छानबीन के दौरान गेस्ट हाउस में देह व्यापार की बात सामने आई।
गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
पकड़े गए तीन महिलाओं और दो पुरुषों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि बिजनौर निवासी गौरव राजपूत रैकेट का संचालन कर रहा था। महिलाओं ने बताया कि गौरव ही उन्हें यहां बुलाता था और ग्राहकों को भी वही भेजता था। पूरा नेटवर्क मोबाइल के जरिए संचालित होता था। गेस्ट हाउस को गौरव ने लीज पर लेकर देह व्यापार का अड्डा बना रखा था।
पुलिस के मुताबिक गौरव का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला है। वह लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है और हरिद्वार में उसका प्रमुख ठिकाना यही गेस्ट हाउस था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कोतवाली नगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
टीम में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हे.का. बीना गोदियाल, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और महिला कांस्टेबल गीता शामिल थे।