Uttarakhand News 1 Dec 2025: हरिपुर कोटी मीनस स्टेट हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे इच्छाड़ी डैम के समीप छिबरो पावर हाउस के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। कालसी थाने की पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि हादसा चालक को नींद आने की वजह से हुआ। वह जगथान से वाहन पर टमाटर लादकर सोनीपत (हरियाणा) जा रहा था।
वाहन में चालक 28 वर्षीय सुनील पुत्र रमेश निवासी ग्राम मिंडाल के अलावा 28 वर्षीय किसान नरेश पुत्र फकीरा निवासी ग्राम बायला और 28 वर्षीय गोविंद पुत्र जवाहर ग्राम बुराईला सवार थे। कालसी थाने की पुलिस को घटना की सूचना सुबह करीब आठ बजे मिली।
एक स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को फोनकर बताया कि पावर हाउस के पास एक पिकअप वाहन खाई में गिरा हुआ है। जिससे लोगों के कराहने की आवाज आ रही है।
इस आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से बाहर निकाला। तब तक गोविंद की मौत हो चुकी थी।
घायल सुनील व नरेश ने बताया कि वह लोग पिकअप में सवार होकर जगथान से टमाटर की खेप लेकर सोनीपत मंडी जा रहे थे। इसी बीच उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया गया।
रात भर खाई में पड़े कराहते रहे हताहत लोग
छिबरो पावर हाउस के पास पिकअप वाहन के खाई में गिरने से हताहत लोग रात भर खाई में पड़े कराहते रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। पुलिस के मुताबिक रात के समय आसपास के लोगों को हादसे के बारे में पता नहीं चला।
सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो उन्होंने वाहन को खाई में गिरा देखा। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर दस दिन के भीतर हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। चालक को नींद आना ही दोनों हादसों की वजह बनी।
वाहन के नीचे दब गया था गोविंद
शुक्रवार रात हुए हादसे में गोविंद वाहन के नीचे दब गया था। शनिवार सुबह जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने वाहन के नीचे फंसे गोविंद को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।







