Uttarakhand News 4 August 2025: देहरादून। मेट्रोमोनियल साइट पर भेजे बायोडाटा के बाद एक महिला ने वरिष्ठ नागरिक को वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील वीडियो बना दी। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर केस शहर कोतवाली को स्थानांतरिक कर दिया है। पुलिस को दी तहरीर में भंडारीबाग निवासी वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे।
बेटे के लिए रिश्ता ढूंढने के लिए मेट्रोमोनियलसाइट पर भेजा बायोडाटा व फोटो
इसके लिए उन्होंने मेट्रोमोनियल की साइट पर अपने बेटे का बायोडाटा व फोटाे भेजा। इस दौरान एक महिला ने उनसे संपर्क कर बातचीत करनी शुरू कर दी। 28 जुलाई की शाम को एक अज्ञात नंबर से वीडियो काल आई। कॉल उठाते ही उसमें एक महिला नग्न अवस्था में दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल फोन काट दिया।
महिला ने दोबारा किया कॉल
महिला ने दोबारा उन्हें वीडियो काल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड करते हुए अश्लील वीडियो बना दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला की ओर से उनसे रकम मांगी गई है, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में हैं।
परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी। तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच के बाद साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर केस शहर कोतवाली को स्थानांतरित किया गया है।
छात्रों की अश्लील फोटो बनाने पर शिक्षक पर मुकदमा
देहरादून में एक केंद्रीय संस्थान के शिक्षक पर छात्रों की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाने का आरोप लगा है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि एक शिक्षक ने तहरीर दी है कि उन्हीं के संस्थान में करने वाला एक शिक्षक छात्रों का पीछा करता है और बार-बार फोन व मैसेज करता है। संस्थान में काम करने वाली छात्रोंने बताया कि शिक्षक ने अपने फोन में उनकी फोटो को एडिट करके अश्लील बनाया है जोकि इन फोटो को कहीं भी प्रसारित कर सकता है।