इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के दो उभरते और होनहार खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। तेज गेंदबाज राजन कुमार (रुड़की निवासी) और दूसरे खिलाड़ी मूल रूप से बड़ौदा निवासी और सीएयू से बतौर मेहमान खिलाड़ी खेल रहे स्वप्निल सिंह ने आइपीएल 2023 की नीलामी में सफलता हासिल की है। आने वाले IPL सीजन में राजन कुमार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 70 लाख रुपये और स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी – अपनी टीमों में शामिल किया है। सीएयू के एक और तेज गेंदबाज आकाश मधवाल बीते वर्ष से मुंबई इंडियंस के खेमे में पहले से शामिल हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि शुक्रवार का दिन उत्तराखंड क्रिकेट के लिए खुशी का दिन रहा। इस दिन अंडर-19 वूमेंस टीम ने अंडर-19 वनडे ट्राफी का दूसरी बार खिताब जीता। और वही IPL 2023 की नीलामी में सीएयू के दो खिलाड़ियों पर बोली लगी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने अपने खेमे में शामिल कर लिया।
जानकारी मिली है कि रुड़की निवासी तेज गेंदबाज राजन कुमार का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। रायल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें 70 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया। और वही सीएयू के लिए मेहमान खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning