Uttarakhand News 3 July 2025: देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 943 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं अगल-अलग पदाे के लिए 1675 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। शुक्रवार को भी नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने का क्रम जारी रहेगा। उधर, पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडाें पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। हालांकि जिले में अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया संचालित हो रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन जिले के सभी विकासखंडों में नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिल करने का दौर जारी रहा। बृहस्पतिवार को जिले के सभी छह विकासखंडों में पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिए शहर स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर नामांकन दाखिल किए गए।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान विभिन्न पदों पर 943 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जबकि बुधवार को 125 नामांकन दाखिल हुए थे। ऐसे में अभी तक विभिन्न पदाें पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को आंकड़ा 1068 पहुंच गया है। इसके अलावा शुक्रवार को भी नामांकन बिक्री और दाखिल करने का दौर जारी रहेगा।
4056 पदों पर 1068 नामांकन हुए अभी तक दाखिल
जिले में क्षेत्र पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों के 4056 पद हैं। वहीं बृहस्पतिवार को 1068 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें से ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर 452, प्रधान 384, क्षेत्र पंचायत 201 व जिला पंचायत में 31 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। जिला पंचायत में 29 नामांकन पत्र हुए दाखिल-
नामांकन दाखिल कराने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशी
जिला पंचायत चुनावों को लेकर प्रत्याशियों से लेकर समर्थकों तक में उत्साह है। तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से ही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। नारेबाजी करते हुए समर्थकों के साथ प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
नामांकन के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी नामांकन पत्रों की खूब बिक्री हुई। वहीं काफी लोगों की ओर से नामांकन दाखिल कराए गए हैं। इस दौरान 51 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि 29 लोगों ने अपने-अपने नामांकन संबंधित पटल पर दाखिल कराए हैं। नामांकन जमा कराने के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा पंचायत कार्यालय पर लगा रहा।