Uttarakhand News 29 July 2025: आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सोमवार को स्कूटर सवार युवती को पीछे से आई बस ने कुचल दिया। हादसे में घायल हुई युवती सहारनपुर निवासी लाइ बानो की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और वहां जाम लगा दिया।

पुलिस लोगों के कब्जे से चालक को छुड़ाकर आईएसबीटी चौकी ले आई जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब चार बजे की है। सहारनपुर के मानकाऊ निवासी लाइ बानो पुत्री वाकत अली यहां बीएफआईटी से पढ़ाई कर रही थी। लाइ बानो सोमवार को माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। उसने सामने चल रही बस को ओवरटेक किया जिससे वह बस की चपेट में आ गई।

बस चालक गति पर नियंत्रण नहीं कर सका और पिछला पहिया युवती पर चढ़ गया। उसी वक्त स्थानीय लोगों ने बस को घेरकर चालक को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लाइ बानो बस के पिछले पहिये के नीचे दबी हुई थी। पुलिस ने बस को हटाकर लाइ बानो को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने लाइ बानो को मृत घोषित कर दिया।

बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सहारनपुर नंबर की यह बस टूरिस्ट बस है जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।