Uttarakhand News, 05 March 2023: Tehri| उत्तराखंड के टिहरी में गुलदार कुत्ता पूरी रात उसके साथ बाथरूम में कैद रहा, लेकिन वहां जो हुआ उस पर गांव वालों को यकीन नहीं हुआ। भिलंगना ब्लॉक के थापला गांव में एक गुलदार और कुत्ता बाथरूम के अंदर नौ घंटे तक एक साथ कैद रहे।

परन्तु गुलदार ने एक बार भी बाथरूम के अंदर कुत्ते पर हमला नहीं किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को गुलदार को पिंजरे में कैद करने में कामयाबी मिली। इस दौरान बाथरूम के अंदर गुलदार और कुत्ते का एक साथ कैद रहना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

पौखाल वन रेंज के थापला गांव के मेरियाना तोक में शनिवार की देर रात करीब 12 बजे एक गुलदार शिकार की तलाश में विकास बिष्ट के घर पर आ धमका। घर के बाहर जैसे ही गुलदार कुत्ते पर झपटा वैसे ही कुत्ता बाथरूम में जा घुसा।

गुलदार भी उसके पीछे-पीछे बाथरूम में चला गया। कुत्ते और गुलदार को बाथरूम में देख विकास ने हिम्मत जुटाकर बाथरूम का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। दो घंटे तक परिवार के सदस्य बाथरूम की तरफ देखते रहे। कुत्ता जोर-जोर से भौंकता रहा।

सुबह करीब छह बजे उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। तब 7.30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जिसने भी घटना के बारे में सुना विकास के घर की तरफ दौड़ पड़ा। कुछ ही देर में वहां लोगों का जमघट लग गया।

वन विभाग की टीम ने बाथरूम के दरवाजे पर पिंजरा लगाकर काफी मशक्कत के बाद सुबह 9.30 बजे के गुलदार को कैद करने में कामयाबी पाई। जिसके बाद कुत्ता भी सकुशल बाथरूम से बाहर निकला आया।

वन रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि पिंजरे में कैद नर गुलदार की उम्र 8-9 साल के लगभग है। पशु चिकित्साल में गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे हरिद्वार चिड़ियापुर भेज दिया गया।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning