पुष्कर सिंह धामी सरकार आज जोशीमठ भू-धंसाव आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत दे सकती है। आज शुक्रवार को होने वाली विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। सरकार की कवायद है कि नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाया जाय।

प्रशासन ने इसको लेकर भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। बृहस्पतिवार को जोशीमठ के ताजा हालात की जानकारी देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन ने भी इसके संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की आपदा में प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। और साथ ही नया जोशीमठ किस जगह बसाया जाएगा, यह भी तय किया जाएगा।
फिलहाल प्रशासन ने कुछ सरकारी जमीनों को चिन्हित किया है। और वही जीएसआई की ओर से इन जमीनों का भूमि सर्वेक्षण एवं भूगर्भीय अध्ययन किया जा रहा है। और उधर, प्रशासन नया जोशीमठ बसाने के लिए सरकारी भूमि को खंगाल रहा है। उपयुक्त भूमि की खोज में राजस्व से लेकर पालिका और ब्लॉक अफसर, के सभी कर्मियों को लगाया गया है।

जिलाधिकारी, चमोली, हिमांशु खुराना ने बताया कि प्रभावित परिवारों से लिए गए सुझावों पर ही सरकारी भूमि का चयन किया जाएगा। वहा के स्थानीय लोगों की ओर से भी भूमि का सुझाव दिया जा रहा है, जो भी भूमि चयनित की जाएगी, वहां सरकार द्वारा भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा, तब जाकर वहां लोगों को बसाया जाएगा।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning