Uttarakhand News, 11 February 2023: Dehradun| एसआईटी ने एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार में एक धर्मशाला और सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल कराने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी करने का कार्य किया था। गिरफ्तार दोनों पूर्व में जेल जा चुके आरोपी संजीव दुबे के भाई हैं।

एसआईटी को आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संदीप और अमित निवासीगण ग्राम कुलचंद पुर उर्फ नाथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning