Uttarakhand News, 11 April 2023: देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में आज एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवक देहरादून का ही रहने वाला था। उसे बीती 22 मार्च को टर्नर रोड स्थित गली नंबर एक के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उसकी तबीतयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।