Uttarakhand News 12 November 2025: दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के बाद दून पुलिस ने जांच और सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को रासायनिक पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों और गोदामों पर अचानक पहुंचकर जांच की। जिन दुकानों से पिछले कुछ माह में केमिकल खरीदने वालों की पूरी जानकारी हासिल की। इन सभी को जांच के दायरे में लाया जाएगा।

दिल्ली में हुए धमाके के पीछे संवेदनशील रसायनों के इस्तेमाल की आशंका है जिसके मद्देनजर आसपास के राज्यों में रासायनिक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें दून के शहर कोतवाली क्षेत्र और ऋषिकेश स्थित केमिकल दुकानों व गोदामों पर अचानक पहुंचीं। जहां मुख्य तौर पर सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर जैसे संवेदनशील रसायनों का स्टॉक और उनके खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड की गहनता से जांच की गई।

इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र में चार दुकानों तथा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में एक दुकान को विशेष रूप से चेक किया गया। इन दुकानों में रखे रसायनोंं के स्टॉक की मात्रा को मिलाया गया। स्टॉक व विक्रय के रजिस्टर खंगाले गए। एसएसपी अजय सिंह ने पुष्टि की कि इन दुकानों से पिछले कुछ समय में केमिकल की खरीद करने वालों की जानकारी ली गई है। उनकी जांच की जाएगी।

सभी होलसेल रसायन विक्रेताओं को स्पष्ट हिदायत है कि बिना वैध परिचयपत्र और बिल के खरीद-फरोख्त न करें ताकि संवेदनशील रसायनों का दुरुपयोग रोका जा सके। सतर्कता और पिछले कुछ समय में रसायनों के खरीद-फरोख्त की जानकारी जुटाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में मौजूद केमिकल दुकानों की जांच की है।

हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन संवेदनशील रसायनों का कोई गलत इस्तेमाल न हो। साथ ही शहर में पिकेट जांच बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध की जांच की जा रही है।