Uttarakhand News, 18 February 2023: Delhi| निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. निक्की मर्डर की साजिश में साहिल का परिवार और दोस्त भी शामिल थे. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद साहिल के पिता, दो भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली थी. साहिल और निक्की ने नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दिल्ली पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है. साहिल का परिवार उन दोनों की शादी से खुश नहीं था, जिसकी वजह से साहिल की दूसरी जगह शादी तय कर दी. 

निक्की से साथ शादी से नाखुश साहिल के परिवार ने दिसंबर, 2022 में उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. लड़की के परिवार से यह छिपाया गया कि साहिल ने पहले ही निक्की से शादी कर ली थी यानी कि साहिल के परिवार को निक्की से शादी के बारे में जानकारी थी. 
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साहिल के पिता, दो भाई और दो दोस्तों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने निक्की की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने को लेकर आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.  

साहिल ने मर्डर के बाद की थी दूसरी शादी 

जानकारी हो कि साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. निक्की की हत्या की वारदात को अंजाम देने के करीब 12 घंटे बाद उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था. 

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning