Uttarakhand News 12 July 2023 काशीपुर। एक विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगो के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम जगतपुर निवासी राज कौर पुत्री कश्मीर सिंह ने कहा है कि उसका विवाह 02 मई 2022 में ग्राम अर्जुनपुर, रुद्रपुर निवासी लखविंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के तीन माह बाद ही दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर उसके ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने दिनेशपुर की एक महिला को अपने घर पर रखा हुआ है। 27 मार्च को वह अपनी ससुराल पहुंची तो वह महिला उसके कमरे में थी। विरोध करने पर पति लखविंदर, सास सुरेंद्र कौर, नन्द कुलवंत कौर व कृष्णा कौर, नंदोई सुरेंद्र सिंह, जेठ परमजीत सिंह, जेठानी कैलाश कौर ने उसके साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।