Uttarakhand News 20 september 2025: चमोली से देहरादून जा रही एक टैक्सी शुक्रवार को देवप्रयाग के पास हादसे का शिकार हो गई। बछेलीखाल के पास टैक्सी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि टैक्सी खाई की तरफ नहीं पलटी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में सवार तीन महिलाओं और चार लड़कियों समेत कुल सात लोग सुरक्षित हैं।
बताया गया कि यह हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। जिससे गाड़ी सड़क पर पलटी। हादसे के तुरंत बाद टैक्सी के शीशे टूट गए और उसमें बैठी सवारियां किसी तरह बाहर आईं। स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बछेलीखाल पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक लिंगवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया गया। क्योंकि रास्ता काफी संकरा होने की वजह से जाम लग रहा था।