Uttarakhand News 12 December 2023: कानपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां थप्पड़ मारने पर ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र को मार डाला। आरोपियों ने पहले कांच से छात्र का गला रेता। फिर पत्थर से सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। चालक के साथ रिक्शे पर उसके दो अन्य साथी सवार थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। रिक्शा न रोकने पर विवाद हुआ था।

कानपुर के नवाबगंज में बैराज से मंधना रोड पर रविवार देर रात ई-रिक्शा चालक ने थप्पड़ मारने के विवाद में अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रतियोगी छात्र को मार डाला। तीनों ने मिलकर पहले कांच से उसका गला रेता फिर पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी। इसके बाद ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के चार घंटे के भीतर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिवपाल सिंह किसान हैं। उनका बड़ा बेटा प्रदीप (25) नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा में किराये पर कमरा लेकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। प्रदीप रविवार देर रात करीब दो बजे बैराज से मंधना रोड पर घूम रहा था। तभी इलाके के अमरूद मंडी निवासी सूरज दिवाकर अपना ई-रिक्शा लेकर गुजरा।

पुलिस के मुताबिक रिक्शे में पहले से उसके दो साथी बोट क्लब की कैंटीन में काम करने वाला अमरूद मंडी निवासी अंकुर सैनी और ललित निषाद भी बैठे थे। प्रदीप ने ई-रिक्शे को रुकने का इशारा किया, लेकिन सूरज आगे बढ़ गया।

प्रदीप ने आवेश में आकर गाली दी तो सूरज रिक्शा मोड़कर वापस प्रदीप के पास आ गया। सूरज के रिक्शे से उतरते ही प्रदीप ने उसे थप्पड़ जड़ा। इस पर सूरज, अंकुर व ललित ने प्रदीप को पकड़कर पीटा और उसे घसीटते हुए मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर दूर एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के सीज फार्म हाउस के पीछे सुनसान जगह पर ले गए।

यहां तीनों ने ई-रिक्शा का बैक व्यू मिरर (पीछे देखने वाला शीशा) तोड़कर उसी कांच से प्रदीप का गला रेत दिया। सांसें चलती देख पास पड़े एक पत्थर से सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों ई-रिक्शे से भाग निकले।

फार्महाउस के चौकीदार रामानंद की सूचना पर सीपी डॉ. आरके स्वर्णकार, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, एसीपी कर्नलगंज अकमल खान, नवाबगंज व कोहना थाने की पुलिस फॉरेंसिक टीम समेत मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। वारदात के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार सुबह प्रदीप की हत्या की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता, छोटा भाई प्रयागराज में विधि का छात्र शिवम व मां गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

यूं पहुंचे हत्यारोपियों तक, बेंजाडीन टेस्ट से हुई पुष्टि:
कर्नलगंज एसीपी अकमल खां ने बताया कि हत्या के बाद एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ई-रिक्शा जाता नजर आया। रिक्शे पर बैठे युवकों के कपड़ों में कुछ धब्बे भी नजर आए, जो संभवता खून मानकार उन्हें ट्रेस किया गया। सूरज दिवाकर अपने मोहल्ले में नशे की हालत में घूमता पकड़ गया। उससे पूछताछ हुई तो साथियों के नाम और पूरी वारदात कबूल कर ली। तीनों ने खून से सने अपने कपड़े उतार कर रिक्शे में छिपा दिए थे, जिन्हें ठिकाने लगाने से पहले ही बरामद किया गया। तीनों के हाथों का बेंजाडीन टेस्ट करवाया गया तो उनके हाथों में भी खून मिला।

रात करीब दो बजे वारदात को अंजाम दिया गया था। तीन बजे पुलिस को जानकारी मिली। पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्जकर सुबह सात बजे से पहले ही तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।