Uttarakhand News, 27 June 2023: देहरादून: राजधानी देहरादून में बीजेपी के “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” के लांचिंग कार्यक्रम में मंगलवार 27 जून को जमकर हंगामा हुआ. बीेजपी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे और कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कई पुलिस वाले और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस मामले को शांत नहीं कराया.

घटना के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे धामी: मंगलवार को भाजपा ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” का लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चल रहा था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू करी दी और एक-दूसरे के ऊपर खूब लात घूंसे बरसाए. ऐसे में एक महिला पीटने वाले युवक को बचाते हुए दोनों पक्षों के बीच में आई और कार्यक्रम से उक्त युवक को बाहर ले गई, तब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ. युवक को बाहर ले जाने वाली महिला भाजपा की पदाधिकारी है.

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं लिया कोई एक्शन: बताया जा रहा है कि डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल आरा के साथ युवक द्वारा बदतमीजी की गई थी. जिसके बदले में राहुल नारा के साथ मौजूद उसके तमाम साथियों ने उक्त युवक की धुनाई कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि यह वाकया मुख्यमंत्री के सामने कड़ी सुरक्षा में हुआ. हालांकि बाद में सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों से घटना की जानकारी मांगी, लेकिन तब तक युवक बाहर जा चुका था.