Uttarakhand News 15 June 2024: कैंची धाम के स्थापना दिवस पर भक्तों ने शनिवार को हल्द्वानी में जगह लंगर और शरबत वितरण का आयोजन किया। राहगीरों ने चाव से बाबा का प्रसाद चखा।
कैंची धाम के स्थापना दिवस पर भक्तों ने शनिवार को हल्द्वानी में जगह लंगर और शरबत वितरण का आयोजन किया। रामपुर रोड, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड में आधे-आधे किमी के दायरे में हनुमान चालीसा और भजनों के बीच लंगर भी चला। कहीं शरबत वितरण तो कहीं फल और आलू चने के भंडारे का आयोजन किया। राहगीरों ने चाव से बाबा का प्रसाद चखा।
इधर एक भक्त हल्द्वानी निवासी नेवी में पूर्व सहायक कमाडेंट आरपी सिंह शनिवार को भूखे पेट पैदल यात्रा के साथ कैंची धाम को निकले। इस दौरान वह अपने साथ सामाजिक संदेशों की झांकी के साथ लोगों को जागरुक करते हुए निकले। उन्होंने बताया कि अन्न उपवास रखकर हल्द्वानी से पैदल मार्च करते हुए बाबा के धाम जा रहा हूं। मेरी झांकी की विशेषता ये रहेगी कि मेरी झांकी में प्रकृति संरक्षण व नशा उन्मूलन जैसे मुद्दों पर संदेश हैं जो प्रत्येक जन को प्रभावित करते हुए हल्द्वानी से कैंची धाम तक सबको जागरूक करेंगे। इससे पहले भी उन्होंने आठ जून को नैनीताल में सिखों के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर पैदल जन जागृति यात्रा निकाली थी।