Uttarakhand News 22 june 2023 Udham Singh Nagar:जीबी पंत विश्वविद्यालय परिसर में एक युवती संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली। मौके से बरामद सुसाइड नोट में उसने पड़ोसी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बृहस्पतिवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत बाड़ू यादव झा काॅलोनी में रहते हैं। बुधवार सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आनंदपुर में बन रहे अपने मकान का काम देखने गए थे। दोपहर में घर में मौजूद उनकी बेटी संध्या (26) ने अपने छोटे भाई मनीष को किसी काम से बाहर भेज दिया। कुछ देर के बाद मनीष घर पहुंचा तो संध्या को फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गए। उसने आनन-फानन संध्या को फंदे से नीचे उतारकर पड़ोसियों पड़ोसियों की मदद से पंतनगर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलते ही पिता भी परिवार के साथ जिला अस्पताल में पहुंच गए। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान परिजनों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसे उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताते हैं कि संध्या होशियार थी। उसने बीती 11 जून को वन दारोगा की परीक्षा भी दी थी, जिसमें वह शत प्रतिशत सफलता केे लिए आशान्वित थी।
—-

सुसाइड नोट में पड़ोसी को ठहराया मौत का जिम्मेदार
पंतनगर। संध्या ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अपने अधेड़ पड़ोसी को उसकी मौत के जिम्मेदार ठहराया है। कहा है कि नौ फरवरी 2018 को अधेड़ ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिसका उसने आरोपी के विरुद्ध के नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जमानत पर आने के बाद वह मुकदमा वापस लेने को लेकर दबाव बना रहा था। इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था। जब उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कर दिया। फिर भी केस वापस नहीं लेने पर वह, उसकी पत्नी , बेटा व तीन बेटियां उसे आते-जाते गंदी-गंदी गालियां देते थे। जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रही है। उसकी मौत का जिम्मेदार अधेड़ का पूरा परिवार है।