Uttarakhand News 27 March 2025: हल्द्वानी। Uttarakhand News: मंदिर में पूजा करने गई 95 वर्षीय वृद्धा की दीपक की ज्योत की चपेट में आने से झुलस गई। मामला ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म का है। गंभीर हालत में वृद्धा को सितारगंज अस्पताल के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। मंगलवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार शक्तिफार्म नंबर तीन सितारगंज निवासी 95 वर्षीय आशालता मंडल रोज की तरह दो दिन पहले घर के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। पूजा करने के दौरान दीपक की ज्योत से उनकी साड़ी में आग लग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।

हादसे के समय घर पर था पूरा परिवार
वृद्धा की चीख सुनकर स्वजन पहुंचे। किसी तरह आग को बुझाकर उन्हें सितारगंज अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उन्हें डा. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की देर रात वृद्धा ने दम तोड़ दिया।

वृद्धा के बेटे ने पुलिस को बताया कि मां नियमित रूप से मंदिर में पूजा करती थी। जिस समय हादसा हुआ घर में पूरा परिवार था। मगर सबको यही लगा कि मां अंदर पूजा ही कर रही है। शोर सुनकर जब वह पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी।