Uttarakhand News 5 August 2025: गोलापार के खेड़ा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बटाईदार खूबकरण मौर्य के 11 वर्षीय बेटे अमित की हत्या कर दी गई। बच्चे के शव को गड्ढे में दबा दिया, जबकि उसका सिर और एक हाथ काटकर अलग कर दिया गया है। भारी बारिश में पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से कटे अंग को खोज रही है। सीओ नितिन लोहनी भी मौके पर है।