Uttarakhand News 06 Aug 2024: हल्द्वानी। शहर में छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैंं। कुछ दिन पहले बनभूलपुरा निवासी एक युवक ने टेंपो में किशोरी से दुष्कर्म किया था। दो दिन पहले मुखानी में पूर्व पूर्ति निरीक्षक ने मासूम से छेड़छाड़ की। अब काठगोदाम क्षेत्र में कारपेंटर ने युवती से छेड़छाड़ का प्रयास किया। युवती ने गुलाब का फूल मांगा। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि चार अगस्त को उनकी बहन घर में अकेली थी। इस बीच चंबल पुल के पास राशिद फर्नीचर की दुकान में काम करने वाला अयान घर में आया और बहन को दरवाजे व खिड़की से गलत नजर से देखने लगा।
युवती से छेड़छाड़ का प्रयास आरोपित ने बहन का मोबाइल नंबर व इंस्टाग्राम आइडी मांगी। बोला कि उसे गुलाब दे। इसके बाद मोबाइल छिनने का प्रयास कर छेड़छाड़ का प्रयास किया। अयान जल्दी मिलने की बात कहकर चला गया। जब वह घर पहुंचा तो बहन डरी सहमी थी। बहन ने आपबीती सुनाई।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपित अयान के विरुद्ध बीएनएस की नई धारा के तहत छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी कर ली है।