
Uttarakhand News, 07 September 2023: हल्द्वानी: शहर में अवैध ढंग से हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर प्राधिकरण की टीम तेजी से अभियान चला रही है। मंगलवार को तीन कॉलोनियों में प्लाटों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के बाद बुधवार को भी बड़ी कार्रवाई की गई।
कारखाना बाजार में प्राधिकरण द्वारा सील किए गए निर्माण को सील तोड़कर फिर से कार्य कराए जाने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा सील निर्माण कार्यों को अनुमति के बगैर शुरू करना अवैधानिक है। जिस पर प्राधिकरण की न्यायालय में वाद चल रहा है। प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।