Uttarakhand News 27 Nov 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारिता मेला लोगों में सहकारिता की भावना को मजबूत करने के साथ पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। इससे सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों के उत्पादों बाजार उपलब्ध होगा और उत्पादकों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने मेले में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सहकारिता विभाग के माध्यम से अलग-अगल योजनाओं के लिए महिला समूहों को 17.71 करोड़ के चेक भी बांटे।

हल्द्वानी के एमबी इंटर काॅलेज के मैदान में आयोजित सहकारिता मेले को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सहकारिता के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में अलग से सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया है। सरकार सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है।इसके लिए राज्य में 800 नए पैक्स गठित किए गए हैं। मडुवे की एमएसपी बढ़ाई गई है। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन, फूल उत्पादन आदि कार्यों के लिए पांच लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता मेला पर्यटन विकास, स्थानीय संस्कृति व अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करेगा। इससे पहले उन्होंने वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण और कुमाऊंनी लोक गायक गिरीश बर्गली के नए गीत का विमोचन किया।सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह मेला सहकारिता के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व भूमिका निभाएगा।

उपलब्धियां भी गिना गए सीएम
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कैंसर संस्थान निर्माण, हल्द्वानी में रिंग रोड, हल्द्वानी-लालकुआं बाईपास, नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण, पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए 1000 एकड़ भूमि स्थानांतरित होने, जमरानी बांध परियोजना, हल्द्वानी मुंबई के बीच लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन सेवा, एस्ट्रो पार्क, खेल विश्वविद्यालय, लोगेसी वेस्ट प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना, 450 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग निर्माण व इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के विकास का भी उल्लेख किया।

मैंने तो ऐसे ही किया था, इन्होंने दूर तक फैला दिया…
सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को संबोधन शुरू करने के तुरंत बाद खिलखिलाकर हंसने लगे। हुआ यूं कि सीएम संबोधन शुरू करते वक्त एक पर्चा देख लोगों के नामों का संबोधन कर रहे थे। तभी उन्हें बीते दिनों सूर्यागांव में नाम वाला पर्चा फेंकने की याद आ गई। मंच पर इधर-उधर देख हंसते हुए बोले “सभी हो गए ना, कोई छूटा तो नहीं। फिर खिलखिलाकर हंस पड़े। उन्होंने हाथ में लिया पर्चा उठाया और पत्रकारों की ओर दिखाते हुए बोले- मैंने तो बहुत आराम से ऐसे (फेंकने का तरीका) कर दिया था और तुम लोगों ने बहुत दूर तक फैला दिया। बीते दिनों सूर्यागांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसी ने सीएम को पर्चे में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नाम की जगह प्रदीप बिष्ट लिखकर पकड़ा दिया था और सीएम ने जिलाध्यक्ष का नाम प्रदीप बिष्ट ही पढ़ दिया था। उसके बाद सीएम ने उस पर्चे को ही फेंक दिया था।

सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
गरीबों के मकान पर लाल निशान के साथ ही बेरोजगारी और नशे के बढ़ते काले कारोबार के खिलाफ कांग्रेसी मुखर हो गए। बुधवार को सीएम धामी सहकारिता मेले में भाग लेने के लिए हेलिकॉप्टर से यूएफटीआई पहुंचे। यहां से उन्हें सड़क मार्ग से नैनीताल रोड, तिकोनिया होते हुए कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज तक जाना था। इसकी जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में पार्षद प्रीति आर्या, कमला आर्या, साहिल राज नारेबाजी करते हुए तिकोनिया की ओर बढ़े। सीएम गो बैक… का नारा लगाते हुए आ रहे कांग्रेसियों ने पुलिस ने रोका और हिरासत में ले लिया। इन्हें आरटीओ पुलिस चौकी ले जाया गया। हेमंत साहू ने कहा कि हिरासत में लेना लोकतंत्र की हत्या है। पुलिस को आगे कर जनता की आवाज दबाई जा रही है। सीएम के जाने के बाद सभी को छोड़ा गया।