Uttarakhand News, 22 March 2023: अल्मोड़ा के चिंकुडा पटगलिया स्थित गांव मेहरा निवासी राधा कृष्ण जोशी हल्द्वानी में एक होटल के कमरे में ठहरे थे। मंगलवार को कमरे में जाने के बाद से बुधवार की दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले। होटल कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़ा तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के पास संचालित एक होटल के कमरे में रुके यात्री का शव मिला है। शव की शिनाख्त अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक के दो बेटे अंशुमन, सुनील और दामाद मनोहर सिरकाल सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी आने के लिए रवाना हो गए।
हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के पास मंगलवार को तिवाड़ी टूरिस्ट यात्री होटल के कमरा नंबर 301 में अल्मोड़ा के चिंकुडा पटगलिया स्थित गांव मेहरा निवासी राधा कृष्ण जोशी (53) ठहरे थे। कमरे में जाने के बाद से बुधवार की दोपहर एक बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले। होटल कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद कोतवाली थाने में सूचना पहुंची तो कोतवाल हरेंद्र चौधरी और एसएसआई विजय मेहता मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुए तो राधाकृष्ण का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
कमरे में शराब की आधी खाली बोतल और जहरीले पदार्थ की शीशियां भी बरामद हुई हैं। होटल रजिस्टर से मिली पहचान संबंधी जानकारी और आधार कार्ड की प्रतिलिपि से शव की शिनाख्त हुई।