Uttarakhand News 10 November 2025: हल्द्वानी शहर के जमरानी के डहरा गांव में रविवार सुबह 12 साल की किशोरी, उसकी मां समेत चार लोग करंट से झुलस गए। मां-बेटी को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया।
विद्युत वितरण खंड भीमताल डिविजन के अंतर्गत आने वाले डहरा गांव में सुबह बिजली गई थी। कुछ देर बाद बिजली आई तो जीवन पांडे के घर के फर्श पर करंट फैल गया। फर्श पर पानी पड़ा होने के कारण उनकी पुत्री साक्षी पांडे करंट की चपेट में आ गई। यह देख उसकी मां भावना पांडे बचाने गई तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि करंट की चपेट में 21 साल की मनीषा शर्मा व 19 साल की भूमिका भी आ गईं। दोनों को मामूली रूप से करंट लगा जबकि करंट से झुलसी भावना व साक्षी को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। साक्षी को पहले आईसीयू में भर्ती किया गया। शाम को उसे वार्ड में भेज दिया गया जबकि भावना की हालत ठीक है।
जीवन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीसीएल की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वहीं भीमताल एसडीओ ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली।
करंट लगने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब उसकी हालत में सुधार है।







