Uttarakhand News 18 April 2025: हल्द्वानी। दो बच्चों के पिता ने एक नाबालिग अपने प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण किया। फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। किशोरी ने यह बात परिवार को बताई तो मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
बनभूलपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ला की 14 वर्षीय किशोरी की सहेली ने उसका परिचय गौलापार के एक युवक से कराया। युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक के दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अप्रैल में युवक किशोरी को लेकर पहाड़ों पर कई जगह गया और होटल में उसका यौन शोषण किया। बाद में वह किशोरी को अनावश्यक रूप से परेशान करने लगा तो उसने अपने परिवार को जानकारी दी। मामला कोतवाली पहुंचा। युवक के माफी मांग लेने पर दोनों पक्ष वापस आ गए। कोतवाली से आने के बाद युवक ने किशोरी के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। बदनामी होने पर मामला बढ़ा और किशोरी के परिवार वालों ने बनभूलपुरा थाना में शिकायत की। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौलापार के युवक रिंकू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई है।