Haldwani : गौला नदी में अगले कुछ दिनों में फिर से खनन शुरू हो जायेगा,और साथ ही इससे जुड़े बहुत से लोगों का रोजगार भी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कल यानी मंगलवार 24 जनवरी से 28 फरवरी तक गौला नदी की लीज के विस्तारीकरण की स्वीकृति दे दी है।

खनन की लीज को लेकर आवाज उठाने वाले लालकुवां विधायक डॉ. मोहन बिष्ट के लगातार प्रयासों के बाद सोमवार को आखिरकार गौला नदी में खनन प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। श्री बिष्ट ने बताया कि अभी तात्कालिक तौर पर 28 फरवरी तक खनन की सैद्धांतिक सहमति मिली है, और इससे आगे और अधिक समय के लिए लीज का विस्तारीकरण हो सकता है। इसके लिए कार्रवाई अभी से प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वह अपने वाहनों को रिलीज करा कर तथा तथा अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त कर जल्द ही गौला नदी में खनन कार्य शुरू करने में अपना सहयोग दें।

आदेश में बताया गया है कि आगामी 27 जनवरी को दिल्ली में ‘फॉरेस्ट एडवाइजर कमेटी’ की बैठक होने वाली है जिसमें आगे की लीज विस्तारीकरण के बारे में भी निर्णय होने की संभावना है। इसके लिए अधिकारियों ने देहरादून और दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। सूत्रों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले तीन माह यानी मई माह तक खनन के लिए लीज विस्तारीकरण की अनुमति केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मिल सकती है।

Warning
Warning
Warning
Warning