Uttarakhand News 27 June 2024: Haldwani Crime अपना अस्पताल होने का सपना दिखाकर एक युवक ने युवती से शादी की मगर जब युवती ससुराल पहुंची तो अस्पताल झोलाछाप का था वह भी सील हो चुका था। वहीं शादी के बाद ससुरालियों ने युवती से नौकरों की तरह काम करवाया। मामला कोतवाली के बाद महिला समाधान केंद्र पहुंच गया है जहां दोनों पक्षों की काउंसलिग हो रही है।

Haldwani Crime: अपना अस्पताल होने का सपना दिखाकर एक युवक ने युवती से शादी की, मगर जब युवती ससुराल पहुंची तो अस्पताल झोलाछाप का था, वह भी सील हो चुका था। आरोप है ससुरालियों ने उसके साथ नौकरों जैसा बर्ताव शुरू कर दिया है। महिला ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है।

कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि वह शहर के एक बड़े अस्पताल में नौकरी करती थी। उसकी शादी बरेली के युवक से हुई है। शादी से पहले युवक ने कहा था कि उसका अपना अस्पताल है और उसे नौकरी करने की जरूरत नहीं है।

इस पर उसने शादी कर ली, मगर जब वह ससुराल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पति के रिश्तेदार का है और वह भी एक मामले में प्रशासन ने सील कर दिया है। ससुराली उससे नौकरों की तरह बर्ताव करने लगे। मामला कोतवाली के बाद महिला समाधान केंद्र पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की काउंसलिग हो रही है।