Uttarakhand News 08 Jan 2025: हल्द्वानी के तल्ली बमोरी क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। उस समय सास मंदिर और पति ऑफिस में था। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि महिला 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी साथ ले गई है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले निजी बैंककर्मी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। पिछले साल 24 दिसंबर को वह ऑफिस गया था। मां सुबह 10 बजे मंदिर गई थीं। जब मां साढ़े दस बजे मां घर लौटीं तो गेट पर ताला लगा मिला। सूचना पर वह भी घर पहुंचा। उसने आसपास पत्नी और बच्चों की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने ही पारिवारिक युवक से प्रेम संबंध हैं। उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पीड़ित ने उसी पर पत्नी और बच्चों को ले जाने का आरोप लगाया। मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला अपनी मर्जी से गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।