Uttarakhand News 28 August 2023: Haldwani: हल्द्वानी नवाबी रोड में बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की छात्राओं के साथ आज एनसीडब्ल्यूडीसी की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयरपर्सन भवानी बिष्ट ने अपने पदाधिकारियों के साथ पैड यात्रा औरअवेयर एवं हाइजीन प्रोग्राम किया। राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल ने छात्रों को बताया कि महावारी के टाइम में किस तरीके से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है सैनिटरी नैपकिंस का यूज करना चाहिए सफाई का ध्यान रखना चाहिए आदि बहुत सारी बातों का उनको ज्ञान कराया । बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती किरोला मैम ने एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारियों को बैच पहनाकर के स्वागत किया राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयर पर्सन भवानी बिष्ट ने पदाधिकारी दीप्ति चुफाल मंजू शाह चंपा चीलवाल नलिनी त्रिपाठी सोनू दानी निर्मला पांडे के साथ छात्रों को सैनिटरी नैपकिंस भी वितरित किए । एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारी झोपड़िया गांव सरकारी स्कूल की छात्राओं आदि जरूरतमंद जगह में जाती है और वहां पर सैनिटरी नैपकिंस वितरित करती है सबको बताती है कि सेनेटरी नैपकिंस का प्रयोग करना चाहिए घरेलू कपड़े का नहीं सैनिटरी नैपकिंस का प्रयोग न करने से किस तरीके की बीमारियां हो सकती है इससे कैसे बचा जाए आदि इन सब के विषय में भी महिलाओं को जागरूक करती हैं।

