Uttarakhand News 20 March 2025: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा की ब्रिज के नट बोल्ट गायब हुए हैं या चोरी हुए हैं। अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि नट बोल्ट चोरी हुए हैं। इस पर आयुक्त ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जरूरत पड़े तो ब्रिज की मरम्मत का काम रात को भी किया जाए ताकि पहाड़ को आने जाने वाले लोगों और सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत है ना हो।