Uttarakhand News 1 september 2025: घर से ट्यूशन के लिए निकली छात्रा से मनचला छेड़छाड़ करता रहा। पिता ने युवक के घर जाकर घटना का विरोध किया तो आरोपी अपने साथी के साथ स्कूटी से सरेशाम छात्रा का अपहरण ले गया। बाद में उसने छात्रा को नैनीताल रोड पर छोड़ा। मामले में पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़, अपहरण व जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। शनिवार शाम वह रोजाना की तरह ट्यूशन जा रही थी। कई दिनों से सुहेल नाम का लड़का उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बेटी के बताते पर उन्होंने आरोपी के घर जाकर विरोध जताया।
आरोप है कि 30 अगस्त को बेटी ट्यूशन जा रही थी। इसी बीच सुहेल अपने एक साथी साथ आया और जबरदस्ती बेटी का हाथ पकड़कर उसे स्कूटी पर बैठाकर ले गया। परिवार को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू की। आरोपी बेटी को स्कूटी से नैनीताल रोड के पास छोड़कर भाग गया। कहा कि आरोपी ने बेटी को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी सुहेल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।