Uttarakhand News 26 Nov 2025: उत्तराखंड, हल्द्वानी: चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय में सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के चौथे स्थापना दिवस आयोजन में सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. रेनूशरण ने मां सरस्वती के समक्ष मंत्रोच्चार “दीपज्योतिः कल्याणम् ” दीपप्रज्जलनकर देशभक्ति गीत वंदेमातरम् गाया ।तथा बाल कलाकारों ने कृष्ण भक्ति नृत्य एंव महिलाओं द्वारा नाटकीय ढंग से विभिन्न प्रतुतियों से उपस्थित सभी को भावभिवोर किया।कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा और मानव अधिकारों के संरक्षण सहित धार्मिक आस्था का समागमरहा।डॉ. रेनूशरण ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर बताया कि ट्रस्ट सदैव राष्ट्र हित और समाज हित में महिला सशक्तिकरण और बालविकास के लिए निरंतर निशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है अभी तक तमाम जरूरत मदों,असहायों और बेजुबान के लिए न्याय योचित कार्य किये जा रहे है।और कहा हमें युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिये अच्छे संस्कार और धार्मिक आयोजन के साथ मैडिटेशन पर कैन्द्रित होने की आवश्यकता है आज हमारे देश का जलस्तर और प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम स्वच्छ सांसे प्रदान कर सकें और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।साथ ही हमें प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतय बंद करना होगा देश को दूषित होने से बचाना है तो हर व्यक्ति को पौलिथिन और प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा और गौसंरक्षण, हिन्दू एकता तथा पर्यावरण संरक्षण, संबर्धन की शपथ दिलाई।तथा रंगारंग प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट और बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में हर्षवर्धन, संध्या मेहता,मिडिया से अनुराग पांडे, नागेश दुबे,रामसिंह पाल,राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्षःडा.रेनूशरण, उपाध्यक्षःअलका रस्तौगी, मेरी आवाज सुनो जन कल्याण जिलाध्यक्षःमीना राणा, जन संघ सेवक मंच कमला परगांई,मीना जौशी, भारत रक्षा मंच दिव्याकोटियाल,मीना श्रौतिया,मोहनचंद्र जौशी सहित ट्रस्ट के तमाम सम्मानित जन मौजूद रहे।









