Uttarakhand News 28 April 2025: किसी काम से पंचायत घर की ओर जा रही स्कूटी सवार दो छात्राओं को बिहारी पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह करीब 9:30 बजे सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस की स्पीड अधिक थी और दोनों छात्राओं का सिर बंपर से टकराने के बाद वह छिटकर दूर जा गिरीं। सिर पर गंभीर चोट लगने से स्कूटी चला रही छात्रा की मौत हो गई जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रामपुर रोड स्थित प्रीतमपुर मानपुर पश्चिम निवासी उमेश चंद्र जोशी सेना से रिटायर हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी भावना जोशी शहर के एक काॅलेज में पढ़ रही थी और अपनी सहेली देवलचौड़ खाम निवासी आंचल के साथ स्कूटी से पंचायत घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान दिल्ली से आ रही हल्द्वानी डिपो की बस के चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से जा रही भावना की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस पर स्कूटी सवार छात्राओं का सिर बस से टकराया और वह छिटककर सड़क पर जा गिरीं। भावना के नाक और कान से खून बहने लगा। इस बीच बस चालक मौके से भाग गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां भावना जोशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आंचल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।चालक की तलाश की जा रही है।
मौत की डगर बन रहा रामपुर रोड
लगातार हो रहे हादसों के चलते रामपुर रोड दुर्घटनाओं के लिहाज से बहुत संवेदनशील हो गया है। आए दिन यहां हादसों में लोगों की जान जा रही है। वाहनों की गति पर नियंत्रण न होना सबसे बड़ा कारण है। इस मार्ग पर डिवाइडर न होना भी हादसे को न्यौता दे रहा है। बेलबाबा मंदिर से नैनी विहार तक डिवाइडर नहीं होने से वाहन दूसरी लेन में भी स्पीड से गुजर रहे हैं। सड़क किनारे भारी वाहनों को भी खड़ा किया जा रहा है। यदि पुलिस, परिवहन विभाग और लोनिवि इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई करें तो हादसों पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
इस साल हादसे दर हादसे:
23 जनवरी : रामपुर रोड में पंचायत घर के पास एक्सयूवी की टक्कर से किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी सागर नेगी की मौत।
31 जनवरी – राजस्थान के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग निवासी अधिवक्ता जयंत की बेलबाबा के पास हादसे में मौत।
31 जनवरी – मंडी के पास बरेली रोड पर तीन पानी निवासी नरेश पाल राजपूत को ट्रक ने कुचला।
31 जनवरी – चौखुटिया रानीखेत सिग्नल कोर में तैनात फौजी की भोटिया पड़ाव के पास वाहन टक्कर से मौत।
तीन फरवरी – रामपुर रोड टांडा रेंज के पास रेत पर वाहन फिसलने से आरपी पंत निवासी दमुवाढूंगा ग्रीन वैली वार्ड 35 की पत्नी प्रेमा पंत की मौत।
दो फरवरी – रामपुर रोड स्थित किआ मोटर्स के पास बाइक की टक्कर से सपना रस्तोगी की मौत।
23 मार्च – रामपुर रोड पर बेलबाबा मंदिर के पास कार की टक्कर से युसूफ की पत्नी काशिफा की मौत।