Uttarakhand News 27 September 2024: पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक और कर्मचारियों ने सड़क पर उतकर एनपीएस, यूपीएस गो बैक और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी बुद्ध पार्क में एकत्र हुए। संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति और जिला मंत्री मदन बर्तवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है। उन्होंने कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस की कमियों के बारे में बताया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। कर्मियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। रैली में विवेक पांडे, गोकुल मर्तोलिया, गिरीश जोशी, हरकेश भारती, मनोज पंत, कुबेर मेवाड़ी, नंदन गोस्वामी, रश्मि पांडे, नमिता पाठक, डिकर सिंह पडियार, जानकी अधिकारी, हिमांशु पांडे सहित कई कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे।