Uttarakhand News 25 Nov 2024: हल्द्वानी। Operation Romeo : पुलिस ने 10 लोगों को रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा। दो शराबी दारोगा से कहने लगे- साहब छोड़ दीजिए, गलती हो गई। हमारा भाई भी पुलिस विभाग में है। घर में बैठकर पीते हैं, लेकिन चढ़ती नहीं है। घरवालों की टोकाटाकी से बचने के लिए दोस्तों के संग बैठकर एंजाय करने आए थे। आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। ये दो युवक तो उदाहरण मात्र हैं।
पुलिस ने आपरेशन रोमियो के तहत जिस नशेड़ी को पकड़ा, वह अपनी पहुंच बताने लगा, मगर चली किसी की नहीं। पुलिस ने 26 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर डाली। शनिवार को सीओ सिटी नितिन लोहनी की अगुवाई में पुलिस ने शहर में आपरेशन रोमियो चलाया। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।डाक्टरों की टीम बुलाकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया.
मंगलपड़ाव, गोरापड़ाव, मंडी, भोटियापड़ाव में ठेले व रेस्टोरेंट में भी चेकिंग की गई। शराब पीने व पिलाने वालों को पुलिस वाहन में लादकर नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल में ले गई, जहां डाक्टरों की टीम बुलाकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। सीओ नितिन लोहनी ने नशा करने वाले लोगों की काउंसलिंग की।
उन्हें नशे के दुष्प्रभाव बताए। कहा कि नशे में वाहन चलाकर सड़क पर चलने से उसकी जान के अलावा राहगीरों की जान को भी खतरा रहता है। इसलिए नशा करने का ज्यादा शौक है तो अपने घर पर करें।
इधर, कोतवाली के एसएसआइ रोहतास सागर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मंगलपड़ाव रेस्टोरेंट से कई युवाओं को शराब पीने पर पकड़ा। इस दौरान दो युवा खुद को पुलिस परिवार का सदस्य बताने लगे और कहा कि उनका भाई भी पुलिस विभाग में है।
इस पर रोहताश ने दोनों युवाओं को समझाया कि फिर तो उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि नशे का सेवन सार्वजनिक स्थल व दुकानों पर न करें। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 26 लोगों को पकड़ा। साथ ही 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई व 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
सड़क किनारे खड़ी कार में 33 पेटी देसी शराब बरामद
पुलिस आपरेशन रोमियों के तहत कुल्यालपुरा में पहुंची। सड़क किनारे एक कार संदिग्ध स्थिति में मिली। कार चालक मौके से फरार था, जिसमें रखी 33 पेटी माल्टा देसी शराब पुलिस ने मय कार जब्त कर ली। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि कार व शराब को कब्जे में ले लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। इधर, राजपुरा पुलिस ने दो पेटी देसी शराब के साथ राजपुरा निवासी सुमित पाल को गिरफ्तार किया।