Uttarakhand News 17 May 2024: हल्द्वानी में युवकों ने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने कार से टक्कर मारने के बाद साथी युवक का सिर फोड़कर धारदार हथियार से अंगूठा काट दिया। घायल युवक की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में युवकों ने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने कार से टक्कर मारने के बाद साथी युवक का सिर फोड़कर धारदार हथियार से अंगूठा काट दिया। घायल युवक की मां ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बाईपास रोड काठगोदाम निवासी साहिमा सिद्दीकी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि, पड़ोस के लड़कों से उनके बेटे आसिफ की दोस्ती थी। बाद में वह किसी वजह से रंजिश रखने लगे। पांच मई को उन्होंने आसिफ को बुरी तरह पीटा और फिर माफी मांग ली। 11 मई को इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत फोन कर आसिफ को काठगोदाम चुंगी पर बुलाया। आरोपियों ने कार से टक्कर मारकर बाइक सवार आसिफ को गिरा दिया। घटना में वह लहूलुहान हो गया। करीब दर्जनभर लोगों ने उसे जमकर पीटा। इसके बाद धारदार हथियार से उसका अंगूठा काट दिया।

फिर किसी वजनदार चीज से उसका सिर फोड़ दिया और अधमरा कर फरार हो गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।