Uttarakhand News 11 Dec 2025: हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने खड़े जनरेटर पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक और दो मजदूरों की जान चली गई।

देहरादून से हरिद्वार आ रही बलेनो कार जनरेटर से टकरा गई। कार 20 वर्षीय बॉलीवॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी चला रहा था। फ्लाईओवर पर कार की रफ्तार तेज दी। खड़े जनरेटर पर कार टकरा गई।हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर राजू राय और अजब सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कार में सवार अर्पित का दोस्त रहमान गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।