Uttarakhand News 19 Dec 2025: हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का अभियान और तेज हो गया है। यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर फैले अवैध कब्जों के खिलाफ शुक्रवार की सुबह बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें करीब एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि धामी सरकार के निर्देशों पर जिले में सरकारी और सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध कब्जे किसी भी हाल में नहीं रहने दिए जाएंगे।

मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस देकर चेताया जाता है, लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जा न हटाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी दो टूक कहा है कि हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह लगातार बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा।

वहीं ,सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि लगभग एक हेक्टेयर के आसपास भूमि पर मुख्य रूप से अस्थायी अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण करने वालों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे और मुनादी (एलाउंसमेंट) के माध्यम से लगातार चेतावनी भी दी गई थी। कुछ लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया, जबकि जिन्होंने नहीं हटाया था, उनका अतिक्रमण विभाग द्वारा हटाया जा रहा है।