Uttarakhand News 11 Dec 2025: सिडकुल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में मोबाइल फोन के लिए घर में हुए मामूली विवाद के बाद एक किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से लखीमपुर खीरी के सिंगहई क्षेत्र निवासी एक परिवार सिडकुल के औरंगाबाद में किराए पर रहता है और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करता है। मंगलवार देर रात पुलिस को धनौरी स्थित एक अस्पताल से सूचना मिली कि एक किशोरी को जहरीला पदार्थ निगलने के बाद भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 17 वर्षीय किशोरी के शव को मोर्चरी में भेजा गया है।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले लड़की के भाई ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल न करने के लिए टोका था। इसी बात पर दोनों के बीच रात में फिर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि किशोरी अक्सर फोन पर बात करती थी। इससे भाई नाराज रहता था और कई बार उसे समझा भी चुका था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।