Uttarakhand News 14 May 2025: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला को बहला-फुसलाकर कमरे पर ले जाने के बाद दुष्कर्म कर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता की आंखों में मिर्च डालकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर हाल बहादराबाद निवासी एक युवक ने सोमवार देर रात सिडकुल थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन की शादी एक गांव में हुई थी।
पति की मौत के बाद वह छोटे भाई के साथ सिडकुल क्षेत्र में रह रही थी और यहां कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसे सहदेवपुर पथरी निवासी रजत परेशान कर रहा था। इस बारे में परिजनों ने रजत के परिवार से बातचीत भी की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 11 मई उसकी बहन बाजार गई थी।
धारदार हथियार से किए वार
आरोप है कि इसी दौरान दोपहर रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया। जहां जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। जब बेहोश हो गई तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गइ।
तब पास में रहने वाले एक युवक ने उसे जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।