Uttarakhand News 13 October 2025: हरिद्वार में अपनी ही हत्या की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का मामला सामने आया है। बहादराबाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सामने आया कि आरोपी ने जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद अपनी ही हत्या की साजिश रची थी।
उसने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से तीन युवकों के साथ मिलकर अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी। उसने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पर खुद की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच कर पूरे मामले से पर्दा उठाया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद, खालिक निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद उस्मान निवासी जलालपुर, थाना कोतवाली रुड़की सोहेल निवासी सोत मोहल्ला, थाना कोतवाली रुड़की, आजम निवासी कान्हापुर, थाना कोतवाली रुड़की शाजिद निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद शामिल हैं।