Uttarakhand News 19 Dec 2025: एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी और महाविद्यालय की पूर्व छात्रा मनीषा चौहान का स्वागत और सम्मानित किया गया युवाओं से मनीषा चौहान के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि मनीषा चौहान की लगन और परिश्रम ने हरिद्वार का नाम संपूर्ण विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, संयमित व्यवहार और परिश्रम की निरंतरता ने ही मनीषा चौहान को यूथ आइकॉन बनाया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मनीषा चौहान बैच 2017-20 की छात्रा रही हैं। मनीषा चौहान के व्यक्तित्व में शामिल दूर दृष्टि, आत्मविश्वास, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा महाविद्यालय के अध्ययन काल में भी देखने को मिली। इन्हीं गुणों के समावेश के कारण ही उन्होंने भारतीय टीम में अहम स्थान प्राप्त किया हैं।
उन्होंने कहा कि आज से मनीषा चौहान को हिमालयी दीवार के नाम से जाना जाएगा। कहा कि उनकी सफलता के पीछे महाविद्यालय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि, जीवन रूपी क्षेत्र में निरंतर प्रयास से ही सफलता वाला गोल दागा जा सकता है।










