Uttarakhand News 07 June 2025: हरिद्वार। महिला नेता की नाबालिक बेटी से दुष्कर्म के मामले में आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाना के लिए एक पुलिस टीम जल्द ही आगरा और वृंदावन जाएगी। पुलिस में आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस सुबूत जुटाने की पूरी तैयारी कर ली है।
तीन दिन पहले रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया था। दरअसल, महिला नेता के पति ने ही उसे पर अपने नाबालिग बेटी से अपने कथित प्रेमी सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपित महिला नेता समेत काट प्रेमी और दोस्त भेजे जा चुके हैं जेल
मेडिकल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। अगले ही दिन दूसरे आरोपित शुभम को भी पुलिस ने मुजफ्फरनगर के शाहपुर से गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि उसकी मां अपने कथित प्रेमी और उसके दोस्त के साथ उसे आगरा और वृंदावन ले गई थी। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म हुआ था।
इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य सुबूत जुटाने के लिए के लिए अब वृंदावन और आगरा जाएगी। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपितों ने अपनी आइडी जमा कराई थी। मामले की जांच सिडकुल थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी को सौंपी गई है। इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर टीम का गठन कर दिया है, जो आगरा और वृंदावन जाएगी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने के लिए टीम को आगरा और वृंदावन भेजा जा रहा है।